रीवा के बीहर नदी में युवक ने लगाई छलांग
पत्नी मायके जाने के लिए मांगी पैसे, शराबी पति गुस्से में आकर नदी में कूदा, ठेले से करता था जीवन यापन
रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत निपानिया पुल में देर रात एक युवक ने छलांग लगा दी। हादसे के बाद परिजनों ने डायल 100 को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने रात में अधेरा ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू नहीं कर पाई है। ऐसे में सोमवार की सुबह से होमगार्ड के गोताखोरों की मदद से बीहर नदी की सर्चिंग की जा रही है।
रीवा में दो दिन से लापता महिला का कुएं में मिला शव, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ को बुलाया है। जो स्टीमर वोट के सहारे 1 किलोमीटर के आसपास बीहर नदी के तेज बहाव के बीच युवक को खोजने का कार्य जारी रखा है। सोमवार की दोपहर 12 बजे खबर लिखने तक युवक की लाश नहीं मिल पाई है। इधर सिटी कोतवाली पुलिस परिजनों से सुसाइड के कारणों को जानने की कोशिश में लगी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोतीलाल साहू पुत्र हीरालाल 57 वर्ष निवासी निपानिया वार्ड क्रमांक 1 साहू मोहल्ला ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता है। वह शनिवार की रात 10 बजे शराब के नशे में ठेला लेकर घर पहुंचा। इसी बीच पत्नी ने मायके जाने के लिए पैसे मांगे। पत्नी ने कहा कि आपके पास शराब पीने के लिए पैसे है। लेकिन मेरे मायके में भतीजी का रमन है। फिर भी रूपए नहीं दे रहे हे।
चार बार पहले लगा चुका है छलांग, 5वीं बार आई मौत
नदी में लापता हुए युवक के बेटे ने बताया कि पिता चार बार पहले भी सुसाइड करने की कोशिश कर चुके है। हालांकि हर बार हम लोग पीछा कर बचा लेते थे। लेकिन रविवार की रात इतनी तेज दौड़ लगाई की, हम लोग पीछे रह गए। जब हम पहुंचे तो वह छलांग लगा चुके थे। हालांकि हम लोगों ने डूबते देखा है। लेकिन पानी की तेज धार होने के कारण नहीं बचा पाए है।