माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में सिनेमा दिवस पर डॉक्यूमेंट्री का हुआ प्रदर्शन
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में सिनेमा दिवस के उपलक्ष्य पर सार्थक शनिवार का आयोजित किया गया।
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में छात्रों ने मनाया हिंदी दिवस
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने कलाकारों की वेशभूषा की टीम पर शिरकत की। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुई,
भारतीय सिनेमा के इतिहास वर्तमान और भविष्य पर चर्चा की गई कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संकाय सदस्य राकेश एंगल ने भारतीय सिनेमा के इतिहास पर प्रकाश डाला साथ ही सिनेमा के 100 वर्षों की यात्रा पर एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया।
वहीं अगले चरण में भारतीय सिनेमा से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त छात्रों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। विभिन्न छात्रों द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई
रीवा परिसर प्रभारी डा. सूर्य प्रकाश द्वारा निर्देशित दो डॉक्यूमेंट्री लक्ष्मीनिया और मोटिया कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही। प्रतिभागियों ने सिनेमा आधारित आकर्षक नाट्य प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आशुतोष वर्मा ने किया वही में आभार हर्ष तोमर ने व्यक्त किया।