6 जिलों में 84 मौतें, लंपी वायरस से 26 जिलों में बिगड़े हालात
भोपाल. मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में लंपी वायरस के कारण हालात बिगड़ रहे हैं. इसके बाद सरकार हाई अलर्ट पर है. सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि इसको रोेकने के लिए जनभागीदारी माडल ही अपनाया जा रहा है. जनता के संयुक्त प्रयास से ही कोविड की तरह इस वायरस पर काबू पाया जा सकता है.
प्रदेश के केवल 6 जिलों में ही 84 पशुओं की मौत हो चुकी – मध्यप्रदेश के 26 जिलों में यह वायरस फैल चुका है. कुछ जिलों में हालात बहुत खराब हो चुके हैं. प्रदेश के केवल 6 जिलों में ही 84 पशुओं की मौत हो चुकी है. इनमें खंडवा में 17, नीमच व मंदसौर में 17, 17, बैतूल में 13, उज्जैन व बुरहानपुर में 10, 10 मौतें हुई हैं.
जैसे हमने कोरोना को हराया वैसे ही लंपी वायरस से अपने गोवंश और शेष पशुओं को बचाने के लिए संयुक्त प्रयास करें- हालात खराब होने के बाद सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जनता से सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार आपके साथ है, लेकिन चिंता हम सबको मिलकर करनी है. जैसे हमने कोरोना को हराया वैसे ही लंपी वायरस से अपने गोवंश और शेष पशुओं को बचाने के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे.
चौहान ने कहा है कि किसी भी पशु में लक्षण दिखने पर उसे तुरंत अन्य पशुओं से अलग कर पशु चिकित्सक से संपर्क करें- सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि किसी भी पशु में लक्षण दिखने पर उसे तुरंत अन्य पशुओं से अलग कर पशु चिकित्सक से संपर्क करें. इस बीमारी का टीका निशुल्क दिया जा रहा है. इसके अलावा पशुओं को मच्छर, मक्खी आदि से बचाएं