Urfi Javed की एक्स बॉयफ्रेंड पारस के साथ की ये तस्वीरें होती हैं वायरल, जानें कैसी थी दोनों की बॉन्डिंग
उर्फी जावेद और पारस कलनावत दोनों कभी एक दूसरे के प्यार में पागल हुआ करते थे. खुल्लमखुल्ला इश्क फरमाते थे. उनकी पुरानी साथ की तस्वीरों से गुजरेंगे तो आपको इसका एहसास हो जाएगा.
उर्फी और पारस एक टीवी सीरियल के सेट पर मिले थे. दोनों ने ‘मेरी दुर्गा’ में साथ काम किया था और इस दौरान ही उन्हें असल जिंदगी में भी प्यार हो गया.
डेटिंग के तीन महीने के भीतर ही उर्फी और पारस ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया. उनको साथ में रोमांटिक पोज देते हुए फोटो क्लिक कराना बहुत पसंद
उर्फी और पारस की साथ में कई ऐसी तस्वीरें हैं, जिनमें उन्हें एक दूसरे में खोए हुए देखा जा सकता है. दोनों साथ में बेहद क्यूट लगते थे. फैंस को भी उनकी जोड़ी बहुत पसंद थी.
हालांकि बहुत जल्द ही उर्फी और पारस के बीच चीजें बिगड़ गईं और फिर दोनों ने अपनी अलग-अलग राहें चुन लीं. दोनों काफी समय तक इस ब्रेकअप से उबर नहीं पाए थे.
उर्फी और पारस के बीच ब्रेकअप के कारणों का सही से पता नहीं चल पाया, मगर एक बार उर्फी ने कहा था कि पारस उनको लेकर काफी पजेसिव थे. अगर वह अब भी उनके साथ होतींं तो अपनी जिंदगी में इतना आगे कभी नहीं बढ़ पातीं
अब उर्फी और पारस का रिलेशनशिप पास्ट का हिस्सा बन चुका है. दोनों अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं. उर्फी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. कुछ भी करती हैं, वायरल हो जाता है. वहीं पारस इन दिनों ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आ रहे हैं.