रीवा कलेक्टर को शराब माफिया दे रहा खुली चुनौती: कार्यवाही के बाबजूद भी शराब माफिया अधिक दामों में बेची जा रहा शराब




रीवा जिले के शराब माफियाओ के हौसले इतना ज्यादा बुलन्द है कि वे अब कलेक्टर को भी खुली चुनौती देकर अपनी माफिया गिरी दिखाने से बाज नहीं आ रहे,मऊगंज की दो शराब दुकान चाक मोड़ और बस स्टैंड दुकान का वीडियो सामने आया है, जिसमे तय कीमत से अधिक दमो मेे शराब की बिक्री की जा रही है, वीडियो मेे देख सकते है, शराब ठेकेदार के कहने पर शराब दुकान के सेल्समैन तय कीमत से अधिक में शराब की बिक्री कर रहे है।




ताज्जुब की बात तो यह है कि इसी शराब दुकान में विगत समय पूर्व कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा एक दिन का लाइसेंस रद्द कर जुर्माने कि कार्यवाही कर दुकान में ताला लगवा दिए थे। लेकिन उसके बाबजूद मऊगंज शराब ठेकेदार उपेन्द्र सिंह के हौसले इस कदर बुलन्द है कि खुलेआम फिर से तय कीमत से ज्यादा में बिक्री करवाने लग गया,

मऊगंज बस स्टैंड में स्थिति शराब दुकान की फोटो
मऊगंज बस स्टैंड में स्थिति शराब दुकान की फोटो





हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा सुरा प्रेमियों के लिए आबकारी टैक्स को कम किया गया था जिससे की शराब प्रेमियों को महंगी शराब न मिले,लेकिन मऊगंज शराब ठेकेदार द्वारा सीएम के आदेश को भी दरकिनार कर अपनी मनमानी मेे उतारू,अब देखना यह होगा। इस मामले में कलेक्टर आबकारी उपायुक्त द्वारा शराब ठेकेदार के विरुद्ध क्या कार्यवाही की जाती है।



विश्वशनीय सूत्रों की मानें तो कई शराब दुकानों में आबकारी विभाग के एक सब इंस्पेक्टर की है हिस्सेदारी




मऊगंज के चाक मोड़ और बस स्टैंड मेे स्थित शराब दुकान के ठेकेदार उपेन्द्र सिंह के हौसले इस लिए भी बुलन्द है क्यो की उसके साथ एक आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर की हिस्सेदारी,बताई जा रही है जिसके कारण ठेकेदार द्वारा सुरा प्रेमियों के जेब मेे डाका डालकर अपनी काली तिजोरी भर रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *