रीवा में किशोरी से रेप, जमानत, फिर रेप
एक साल पहले नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, किशोरी पर दबाव बनाया तो मिला जमानत का लाभ, छूटकर आया तो फिर किया बलात्कार
रीवा जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें, तो खटखरी चौकी अंतर्गत एक साल पहले युवक ने नाबालिग लड़की से रेप किया। पीड़िता के परिजनों पर दबाव बनाकर शादी का वादा करते हुए 6 माह पहले जमानत ले ली। जेल से छूटकर आते ही पांच माह पहले एक बार फिर रेप कर दिया। इससे नाबालिग को गर्भवती हो गई।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
चर्चा है कि चार दिन पहले आरोपी युवक मारपीट कर नाबालिग से युवती हो चुकी पीड़िता को मंदिर के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया। वहां से घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन चौकी पहुंचे। हरकत में आई पुलिस ने दोबारा रेप और पास्को का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
ये है मामला
शाहपुर थाना प्रभारी बालकेश सिंह ने बताया कि 26 अगस्त की रात पीड़िता परिजनों के साथ मारपीट, अपहरण और बलात्कार की शिकायत लेकर आई थी। फरियादिया के बयान लेकर मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके बाद आरोपी अनुराग तिवारी पुत्र अनिल तिवारी 26 वर्ष के विरुद्ध शाहपुर थाने में अपराध क्रमांक 211/2022 आईपीसी की धारा 376, (2) (एन), 506, 323, 366 और 5/6 पाक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया। विवेचना के बाद आरोपी अनुराग तिवारी को 27 अगस्त की दोपहर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
पहली बार सितंबर 2021 में रेप
खटखरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रज्ञा पटेल ने बताया कि अनुराग तिवारी के खिलाफ सितंबर 2021 में रेप और पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। कुछ माह पहले आरोपी जमानत पर जेल के बाहर आ गया। चर्चा है कि शादी का झांसा देकर कई बार किशोरी से दुष्कर्म करता रहा। इसी बीच किशोरी गर्भवती हो गई। वर्तमान में लड़की अब बालिग हो गई है। जिसके पेट में पांच माह का गर्भ है। फिर भी 26 अगस्त को आरोपी ने मारपीट कर दुष्कर्म किया।