new-project_1661444104

डेयरी संचालक की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

रीवा में नशेड़ियों ने लूट के इरादे से चाकू, कैंची, बेसबॉल से किया हमला, सीने में चाकू धसने से छोटे भाई की मौत, दूसरा गंभीर




रीवा जिले में डेयरी संचालक की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 3 नशेड़ियों ने चोरहटा थाना अंतर्गत पड़िया मोड में लूट के इरादे से चाकू, कैंची, बेसबॉल से हमला किया। वारदात के समय छोटे भाई के सीने में चाकू धसने से मौत हो गई। जबकि दूसरा भाई अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।




हमले के बाद घायलों ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद घर वाले मौके पर पहुंचकर चोरहटा पुलिस को जानकारी दी गई। तुरंत दोनों भाईयों को संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान एक भाई ने दमतोड़ दिया। वहीं दूसरे को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।

Rewa:सत्ता के नशे में चूर रीवा के भाजपा नेता, खुलेआम कर रहे गैंगरेप, मारपीट,ब्राह्मणों को दे रहे गालियां, पढ़िए पूरी ख़बर

ये है मामला

चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि 23 अगस्त की रात 9 बजे दोनों सगे भाई अरुणेन्द्र यादव पुत्र राघवेन्द्र यादव (20) और निकेश यादव पुत्र राघवेन्द्र यादव (19) समान थाना अंतर्गत शारदापुरम में डेयरी बंद कर अलग-अलग बाइकों से सतना जिले के खजुरी गांव जा रहे है।पड़िया मोड के पास पहुंचते ही एक बाइक में आए ब्रजेश ऊर्फ पिंकू पाण्डेय, अंकित पाण्डेय दोनों निवासी डोमा और दिनेश उर्फ गोरेलाल मिश्रा निवासी देवरा ने हमला कर दिया।




गंभीर रूप के घायल छोटे भाई की मौत

लूट के इरादे से हुए हमले में निकेश यादव के सीने में चाकू धस गया। वहीं बीच-बचाव कर रहे भाई के उपर बेसबॉल से हमला कर लहूलुहान कर दिया। हमले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस दोनों भाईयो को लेकर एसजीएमएच पहुंची। जहां निकेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। ऐसे में चोरहटा पुलिस ने अपराध क्रमांक 575/22 आईपीसी की धारा 302, 307, 341, 34 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया।




बवाल के बाद गिरफ्तारी

24 अगस्त की दोपहर दूसरे दिन अस्पताल चौक में पीएम के समय मचे बवाल और तोड़फोड़ के बाद पुलिस की कई टीमें सक्रिय हुई। जिसके बाद आरोपियों के संभावित ठिकानों में दबिश दी गई। साथ ही साइबर सेल की मदद से ब्रजेश ऊर्फ पिंकू पाण्डेय, अंकित पाण्डेय और दिनेश उर्फ गोरेलाल मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में लिया। 25 अगस्त की शाम कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायायल ने जेल वारंट जारी कर केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *