ग्राम सभा की बैठक में उपसरपंच के पति को प्रभारी सचिव ने हस्ताक्षर करने से रोका तो सरपंच व उपसरपंच के पति ने प्रभारी सचिव से किया गाली गलौज

 

जवा जनपद के ग्राम पंचायत चादी का है मामला

प्रभारी सचिव को हरिजन एक्ट में फसाने की दी धमकी

 

जवा जनपद अंर्तगत ग्राम पंचायत चादी से एक मामला सामने आया है ,जहा ग्राम सभा की बैठक में सरपंच उपसरपंच व प्रभारी सचिव मौजुद थे बैठक के बाद हस्ताक्षर करने पर उपसरपंच के पति द्वारा हस्ताक्षर किया जा रहा था जिस पर प्रभारी सचिव ने नए नियम का हवाला देकर रोक लगा दिया था जिस पर सरपंच उपसरपंच प्रभारी सचिव पर नाराज हो गए और गाली गलौज करने लगे

 

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत चादी में सरपंच अभयराज सिंह उपसरपंच सुधा देवी सोनकर के साथ रोजगार सहायक दिवाकर सिंह जो पंचायत में प्रभारी सचिव है जहा ग्रामसभा की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सभी पंच व ग्रामीण जनता भी मौजुद थी जब बैठक के बाद सभी लोग हस्ताक्षर किए इसके बाद उपसरपंच सुधा देवी के पति प्रधानलाल सोनकर उपसरपंच का हस्ताक्षर करने लगे तो प्रभारी सचिव दिवाकर सिंह मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग द्धारा जारी पत्र जिसमे महिला जनप्रतिनिध के पति की दखल पर रोक लगाई गई है

 

इसी का हवाला दिया और रोक लगा दिया जिस पर उपसरपंच के पति प्रधान लाल सोनकर व सरपंच अभयराज सिंह नाराज हो गए और गाली गलौज करतें हुए ग्राम सभा की बैठक की पंजी को फाड़ दिए और धमकी देते हुए कहा की मैं तुम्हे हरिजन एक्ट में फसा दूगा और सरपंच ने कहा जब हमे दिक्कत नही है तो तुम क्यों रोक रहे हो वही प्रभारी सचिव ने बताया कि सरपंच अभयराज सिंह वर्ष 2009 से पंचायत भवन पर कब्ज़ा किए हुए है

इस बात की शिकायत जवा जनपद के मुख्यकार्य पालन अधिकारी एबी खरे से की है तथा गाली गलौज व धमकी की शिकायत जवा थाना में कर कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *