भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने खोला शादी का राज- बताया उमा भारती लेकर आई थी शादी का प्रस्ताव
भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी शादी से जुड़े कई राज उजागर किए। कहा कि जब एबीवीपी (ABVP) में संगठन मंत्री था, तो नानाजी देशमुख ने पूछा कि आगे क्या करना है, क्या प्रत्यक्ष राजनीति में जाना है। मैंने कहा- यदि संभव होगा तो जा सकते हैं। तब नानाजी देशमुख ने कहा था कि यदि प्रत्यक्ष राजनीति में जाना है, तो विवाह करके ही जाना।
वीडी ने यह बात एक टीवी चैनल से बातचीत में कही। मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे के समय में निर्णय करने का अधिकार हमारा नहीं और न ही हमारी भूमिका है।
सीएम की विशेषता वीडी ने कहा, संगठन और सरकार मिलकर प्रदेश को आगे ले जा रहे हैं। सीएम शिवराज ने यदि दरी बिछाने का कहा है, तो यह उनकी विशेषता है। उनके नेतृत्व में हम अच्छा काम कर रहे हैं। देश की राजनीति में नेचुरल लीडरशिप लाना है, तो छात्रसंघ चुनाव इसका बड़ा माध्यम बन सकता है।
सिंधिया से समन्वय, दिग्विजय सिंह का स्नेह- राज्यसभा सदस्य दिग्विजय से संबंधित सवाल पर कहा कि मैंने उनके शासनकाल में जबलपुर, ग्वालियर में खूब लाठियां खाई हैं। उनका स्नेह रहता था मुझ पर, जबलपुर में हालात ये थे कि लोग कहते थे कि कौन से हॉस्पिटल में हैं। उनका सम्मान करता हूं, लेकिन वे जब देखो कुछ न कुछ करते रहते हैं।
एक बार राजभवन राज्यपाल से मिलने गया, तब दिग्विजय सिंह वहां से लौट रहे थे। तब, मैं अध्यक्ष बना था। दिग्विजय ने गले लगाकर बधाई दी। लोगों ने कहा कि देखना दिग्विजय जिसे गले लगाते हैं उसे संभलकर रहना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से समन्वय संबंधित सवाल पर वीडी ने कहा कि सिंधिया भाजपा में जितने समरस हुए उस पर आश्चर्य कि इतनी जल्दी इस पद्धति में ढलकर काम करेंगे।
मुझे भूल गए भाजपा में एबीवीपी की चलती है, पुराने नेताओं की नहीं पर वीडी बोले कि अन्य दलों में ऐसे कई नेता हैं जो एबीवीपी में काम कर चुके हैं। दूसरे दल से भाजपा में आए एक बड़े नेता ने कहा कि आप मुझे भूल गए, पहले एबीवीपी में था फिर कांग्रेस में चला गया।