रीवा: रीवा में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी, SGMH में इलाज कराने आई युवती निकली संक्रमित।
विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले में कोरोना का एक पॉजिटिव केस सामने आया है। दावा है कि सर्दी जुकाम से पीड़ित महिला संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल के ओपीडी पहुंची थी। चिकित्सकों ने महिला के लक्षण को देखते हुए कोरोना जांच कराई। जिसकी रविवार की रात रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित महिला को फिलहाल होम आइसोलेट करा दिया गया है।
एसजीएमएच प्रबंधन की मानें तो शहर के अमहिया इलाके की 22 वर्षीय महिला बीते दिन अस्पताल आई थी। संक्रमण की पुष्टि होने पर महिला को होम आइसोलेट पर भेजा है। हालांकि महिला को कोविड वैक्सीन लगी है। इस वजह से महिला की स्थिति सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के परिवार वालों का भी सेंपल लिया है