IMG-20240910-WA0021

रीवा टाइम्स की खबर का हुआ असर : महिला चिकित्सक के मामले से तिलमिलाया आरोपी राजू सिंह सेंगर

महिला अपराध के मामले में 06 माह से बच रहे आरोपी और अपनी काली करतूतों से नगर परिषद में दलाली को लेकर कैमरे के सामने बेनकाब होने से मानसिक संतुलन खो बैठा कथित कांग्रेस नेता राजू सिंह सेंगर

रजिस्टर्ड समाचार पत्रों को बताया फर्जी और झूंठी अफवाह और बदनाम करने बाले राजू सिंह सेंगर के अनैतिक क्रिया कलापों की हो जांच

रीवा टाइम्स और अमर रिपब्लिक के सम्पादक ने मऊगंज थाना में शिकायत कराई दर्ज जांच और कार्यवाई की मांग

मऊगंज। कभी पत्रकार तो कभी नेता बनकर ब्लैकमेल करने के साथ विभागों की व्यवस्था बिगाड़ने और जनसमस्याओं के मुद्दों को उठाने पर नगर परिषद में पार्षदों और पत्रकारों कार्य मे बाधा उत्पन्न कर रहा है।

यह बात हम नही बल्कि इसके भ्र्स्ट और अनैतिक क्रिया कलापो को लेकर कई वर्षों से पीड़ित स्थानीय पार्षद, पत्रकार और पीड़ित आम जन कह रहे हैं।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ फोटो खिंचवा कर दिखाता है धौष!

विदित हो राजू सिंह सेंगर जो कि मऊगंज अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक रेखा सिंघल के साथ गुंडागर्दी और अभद्रता का आरोपी रहा है। जो कि पत्रकार और नेता का चोला ओढ़कर मऊगंज कलेक्टर और SP के साथ फोटो खींच इसके अनैतिक क्रियाकलापों को लेकर खबर चलाने के बाद यह अमर रिपब्लिक समाचार पर और रीवा टाइम्स पर अभद्र भाषा और अफवाहों के द्वारा बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

देश भर में अखबार संचालकों द्वारा यूट्यूब चैनल जनहित में चलाए जा रहे हैं। 

यदि यह अवैधानिक है तो सभी पर कानूनी कार्यवाही के साथ मऊगंज के तमाम यूट्यूब चैनल चैनलों पर कार्यवाही के साथ इसे गलत बताने बाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाय क्योंकि राजू सिंह सेंगर द्वारा पत्रकार संघ अध्यक्ष बनकर इन्ही पत्रकारों को संगठन में जोड़ने का अपराधी है।

अनैतिक क्रियाकलापों के चलते संगठन द्वारा हटाया गया था पद से!

जिसके द्वारा विधिवत श्रमजीवी संगठन का कार्ड जारी किया गया और संगठन का बेजा इस्तेमाल करते हुए इसके दबाव में कार्य न करने बाले अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचता रहा है।
इसके कभी नेता और कभी पत्रकार बनने के कारण प्रदेश अध्यक्ष द्वारा छतरपुर अधिवेशन के दौरान इसे संघ के पद से हटा दिया गया है।

विटनरी ग्राउंड में कर रखा है अवैध अतिक्रमण!

खुद को पाक साफ बताने बाले राजू सिंह सेंगर कितना साफ सुथरा कार्य कर रहा है जिसने अधिकारियों को मोटी भेंट चढ़ाकर विटनरी की जमीन को हड़प लिया है। इसी की दुकान की बजह से वर्षों तक वहां पर लगा ट्रांसफार्मर शुरू नहीं हो रहा था वार्डवासी परेशान रहे जिसके बाद मऊगंज भाजपा विधायक पर इस समस्या भी इसकी अनदेखी के आरोप लगने लगे तब मुश्किल में फंसे बिजली विभाग के अधिकारियों ने उक्त ट्रांसफार्मर को कांग्रेस नेता के विरोध के बावजूद आनन फानन में चालू कराया गया।

सच तो यह भी है कि इसने एक गरीब को ऑटो रिक्शा बेचकर अपनी ठगी का शिकार बनाया तो वही मोटर रिपेयरिंग का कार्य करने बाले पाण्डेय से कार रिपेयरिंग का रुपये की मांग करने पर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाकर ब्लेक मेल किया है।

ऐसे में झूंठी अफवाह और बदनाम करने बाले राजू सिंह सेंगर के अनैतिक क्रिया कलापों की जांच पीड़ित उपयंत्री राजेश सिंह और पार्षदों में राजेश सर्राफ,अन्नू खान और मेरे साथ ही पत्रकार बेदमणि शुक्ला,अशोक समदरिया,गुरुदत्त तिवारी के बयान के आधार पर जांच एवं कार्यवाही जनहित में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *