गुंडा गर्दी में उतारू सूरा सरपंच पति अवधेश तिवारी, पूर्व में भी कर चुका है गुंडई
सूरा सरपंच पति अवधेश तिवारी की गुंडागर्दी चरम पर, बिना काम किये पैसे निकलवाने का पंचायत इंजीनियर प्रवीण पांडे पर डाल रहे दबाव, गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल, पंचायत इंजीनियर ने मीडिया से बताई सच्चाई
रीवा: जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरा के सरपंच पति सहित पंचायत इंजीनियर प्रवीण पांडे का आज सुबह एक वीडियो वायरल हुआ है
उक्त वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह सरपंच पति अवधेश तिवारी पंचायत के इंजीनियर को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं ,उक्त वीडियो में पंचायत से संबंधित कार्यों को लेकर वार्तालाप हो रही थी
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के पूर्व निज सचिव की गुंडई आई सामने, ये रहा मामला
जिस पर पंचायत इंजीनियर को देख लेने कि धमकी भी दी गई थी आपको बता दें सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिस पर ग्राम पंचायत शूरा निवासी अवधेश तिवारी द्वारा पंचायत इंजीनियर प्रवीण पांडे को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के पूर्व निज सचिव की गुंडई आई सामने, ये रहा मामला
वीडियो वायरल होने के बाद आम जनमानस के बीच भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाएं गरम थी, इंजीनियर प्रवीण पांडे के संज्ञान में वीडियो आने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने बताया है कि करीब चार-पांच साल पहले जो निर्माण कार्य हुए थे उनका पेमेंट करने को लेकर वह आज सुबह मेरे घर आए और धमकाने लगे कि उन कार्यों का पेमेंट करें जो की कार्य हमारे कार्यकाल में हुए ही नहीं हैं, कई अधिकारी आए औऱ चले गए आखिर क्यों उन्होंने पेमेंट नहीं कराई इससे साफ जाहिर होता है वह किस तरह से कार्य किए होंगे आज हमारे घर पर आने के बाद अनाप-शनाप बातें करते हुए हमें देख लेने की धमकी दी है हमारे द्वारा इस बात को वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के पूर्व निज सचिव की गुंडई आई सामने, ये रहा मामला
वहीं इंजीनियर प्रवीण पांडे ने कहा कि हमारे कार्यकाल में भी हमारे द्वारा जो भी टी यस जारी किए गए हैं उनका भी सत्यापन हमारे द्वारा किया जा रहा है, लेकिन यदि उन कार्यों में गुणवत्ता विहीन कार्य किया जाएगा तो हमारे द्वारा उनका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा क्योंकि शासन का जो पैसा है वह आम जनमानस के लिए जारी होता है उसमें यदि किसी तरह की कोताही बरती जाएगी तो उसका हम मूल्यांकन नहीं करेंगे हमारे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं वह सभी गलत हैं