मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार बुधवार को अल्प प्रवास पर पहुंचे रीवा
रीवा में कुछ समय तक रुकने के बाद वो चितरंगी के लिए हुए रवाना, नर्सिंग घोटाला, नशा, अवैध उत्खनन, स्वास्थ्य व्यवस्था और भ्रष्टाचार समेत सरकार के वादों को लेकर साधा निशाना
REWA : मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार बुधवार को अल्प प्रवास पर रीवा पहुंचे , नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि परीक्षा भर्ती के घोटाले में जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम सदन से लेकर सड़कों तक लड़ाई लड़ेंगे। सरकार ने किसानों को समर्थन मूल्य, महिलाओं को तीन हजार रुपए और युवाओं को रोजगार देने का झूठा वादा कर भ्रमित किया है। झूठे वादे कर उन्होंने अपनी सरकार बना ली। आदिवासियों पर आए दिन अत्याचार किए जा रहे हैं।
जबकि, युवा आज नशे के दलदल में फंसता जा रहा है। रीवा में नशे को लेकर उन्होंने कहा कि उड़ता पंजाब के बाद अब उड़ता रीवा कहा जाएगा, उन्होंने कहा कि सरकार के पास बजट नहीं है, फिर भी सरकार कर्ज लेकर अधिकारियों को घी पिला रही है। अपराध के मामले में रीवा आज प्रदेश में सबसे आगे है। विंध्य के कई जिलों में प्राकृतिक संपदा का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सब कुछ बड़े पदों पर बैठे लोगों के संरक्षण से चल रहा है। इस विषय को भी आने वाले दिनों में हम सदन में उठाएंगे।उमंग सिंघार ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को घेरते हुए कहा कि वे सक्षम नहीं हैं।
वे अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं संभाल पा रहे हैं। इसलिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से मदद मांग रहें हैं। अगर आपके प्रदेश और रीवा में कोरेक्स का नशा रोज बढ़ रहा है, तो इस पर लगाम आपको ही लगानी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 20 साल में 50 करोड़ पौधे लगाने और वृक्षारोपण के नाम पर जमकर घोटाला हुआ है। हम इस मुद्दे को भी सदन में प्रमुखता से उठाएंगे। रीवा के शासकीय अस्पतालों में मरीज सिर्फ नाम के लिए भर्ती होते हैं, क्योंकि डॉक्टर अपना निजी अस्पताल चलाने में व्यस्त हैं। वहीं आयुष्मान योजना के नाम पर करोड़ों के घोटाले किए जा रहे हैं। इन सभी विषयों को लेकर कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में आवाज बुलंद करने वाली है।