तस्करों का रहनुमा बना आरक्षक देश भक्ति और जनसेवा हों रही कलंकित!
मऊगंज जिले के नईगढी थाना में पदस्थ आरक्षक सुजीत शर्मा और तस्करों के हस्तक्षेप के चलते नहीं दर्ज हुई है !
मऊगंज : नईगढ़ी शराब दुकान का लायसेंसी संचालक सत्येन्द्र साकेत उर्फ पिंटू साकेत सोनू कबाड़ी उर्फ सोनू साकेत के साथ मिलकर नईगढ़ी थाना में पदस्थ आरक्षक सुजीत शर्मा के कुकृत्यों से पुलिसिया धर्म कलंकित हो रहा है और आम जनता का विश्वास पुलिस से उठता जा रहा है
नईगढ़ी का लायसेंसी शराब संचालक का जेल से बाहर आते ही शुरू हुआ आतंक! बीच रास्ते से अपहरण कर की मारपीट
बता दे की बिती रात नईगढ़ी शराब दुकान के संचालक और जिले के कुख्यात गांजा और कोरेक्स के तस्करों द्वारा चंद्रमणि जायसवाल को अगवा कर गंभीर रूप से मारपीट की और दो किलोमीटर ले जाकर छोड़ दिया जिसकी सूचना नईगढ़ी थाने को दी गई ,पिडित के द्वारा लिखित शिकायत के बाबजूद भी थाना में पदस्थ आरक्षक सुजीत शर्मा के हस्तक्षेप और तस्करों की सांठगांठ के चलते नहीं दर्ज हुई एफआईआर आखिर क्या वजह की नईगढ़ी पुलिस पीड़ित की FIR दर्ज नही कर रही है
वही मिली जानकारी के अनुसार पिडित अब मऊगंज पुलिस अधीक्षक से आवेदन देकर लगायेगा न्याय की गुहार है !
सबसे बड़ा सवाल आखिर कब तक पुलिस चोर का खेल चलता रहेगा, आखिर कब तक पीड़ित को न्याय की गोहार लगाना पड़ेगा
नईगढ़ी का लायसेंसी शराब संचालक का जेल से बाहर आते ही शुरू हुआ आतंक! बीच रास्ते से अपहरण कर की मारपीट
आखिर क्या वजह है कि नईगढ़ी पुलिस एफआईआर दर्ज नही कर रही है?
आरक्षकों के तस्कर प्रेम से फिर सुर्खियों में नईगढ़ी पुलिस!
पूर्व में नईगढ़ी थाने का आरक्षक रहे मनीष पांडे के द्वारा भी इसी तरह कुकृत्य किया गया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था
नईगढ़ी का लायसेंसी शराब संचालक का जेल से बाहर आते ही शुरू हुआ आतंक! बीच रास्ते से अपहरण कर की मारपीट
जिसके चलते पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने कार्यवाही का कोरम पूरा करते हुए मनीष पांडे को नईगढ़ी थाना से पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया था!
अब देखना यह है कि इस कर्तव्य विमुख आरक्षक पर पुलिस अधीक्षक क्या संज्ञान लेते हैं
और पिडित को न्याय दिलाने में सफल होते हैं !
या फिर सेमरिया विधायक अभय मिश्रा द्वारा पुलिस प्रशासन पर लगाए आरोप को ही जनता के बीच सही साबित होने देंगे!
जिस पर तस्करों से करीबी संबंध होने के आरोप लगे हैं