Red_20240113_224239_0000

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने दिया सरकार को हिला देने वाला बयान

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान आज सीहोर के भेरूंदा के कोसमी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आपसे किए हुए वादे निभाने अपनी सरकार से भी लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी कार्तिकेय तैयार है. मैं नेता नही हूं, मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं, पापा नही, मैं आपसे वोट मांगने आया था और आपसे किए हुए वादे पूरे करने के लिए मुझे अगर सरकार से भी लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी कार्तिकेय पीछे नहीं हटेगा. हालांकि इसकी नौबत नहीं आएगी, सरकार अपनी है, सभी वादे पूरे होंगे.

MP CM MOHAN YADAV का जीवन परिचय

कार्तिकेय चौहान ने कहा कि मैं नेता नही हूं. मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं है. इसके बाद भी आप लोग मुझे इज्जत सम्मान देते है, कुर्ता पहनकर जरूर आपके बीच इसलिए आया हूं. वोट मांगने मैं आया था लेकिन पिताजी मुख्यमंत्री नहीं रहे और ऐसे में मैं आपके बीच नहीं आऊं तो मैं रात को चैन की नींद नहीं सो सकूंगा.

MP New CM: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मोहन यादव को सौंपी कमान

आपसे उस समय जो वादा किया था उसे निभाने में आया हूं, और उसे निभाने के लिए किसी भी हद तक भी जा सकता हूं. पहले तो लड़ने की आवश्यकता नहीं क्योंकि अपनी सरकार है. लेकिन लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी कार्तिकेय तैयार है

MPNEWS:4000 की भीड़ भी इकठ्ठा नहीं कर पाएं भाजपाई! रोड शो का कराया गया था प्रचार, लेकिन योगी सीधे उड़ गए

कार्तिकेय चौहान ने कहा कि आपके भैया शिवराज जी ने इतनी मेहनत की इस चुनाव में जो किसी के लिए भी संभव नहीं है, आपको गर्व होना चाहिए. हमारे बीच के व्यक्ति ने 20 साल की सरकार के बाद दोबारा सरकार को रिपीट किया है. राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना सहित कई सारे राज्यों में चुनाव हुए. सारे राज्यों में सरकार पलट गई. सरकार गिर गई, कही कांग्रेस तो कही कोई सरकार आई. लेकिन मप्र केवल एक ऐसा राज्य था, 20 साल की सत्ता के बाद सरकार लौटने के साथ ही प्रचंड बहुमत से आई. पूरे देश की आंखे फटी रह गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *