FB_IMG_1703222552169

रीवा की महिमा नें दिखाया हौसला…

कलेक्ट्रेट पहुंचकर जाहिर की पढ़ने की इच्छा जिला प्रशासन नें किया सहयोग,पढ़ाई के लिये एनजीओ से दिलाई गई मदद

बच्ची को दिलाया जाएगा सीपीसीटी में प्रवेश

Rewa : समाज में कई ऐसे बच्चे है जो पढ़ना तो चाहते है लेकिन उन्हें या तो मौका नहीं मिल पाता या फिर वह अपनी इच्छा को जाहिर नही कर पाते। लेकिन रीवा में आज एक बच्ची नें पढ़ाई के लिये ऐसा हौसला दिखाया कि उसकी तारीफ करने के साथ साथ आगे की पढ़ाई के लिये मदद का आश्वासन मिला है।

महिमा सतनामी नाम की एक बच्ची नें कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से आंगे की पढ़ाई की इच्छा जाहिर करते हुये प्रशासन से मदद मांगी। बच्ची के इस हौसले को देखते हुये बच्ची को एनजीओ की मदद से उसकी पढ़ाई के साथ-साथ सुरक्षित रहने और खाने पीने की भी व्यवस्था कराई है।

महिमा सतनामी जिले के गोविंदगढ थाना क्षेत्र अमिलकी गांव की रहने वाली है। महिमा नें हाईस्कूल व हायर सेकड्री के साथ बीएससी व बीएड की पढ़ाई की है लेकिन उसकी इच्छा आगे और पढ़ाई करने की है और शिक्षक बनना उसका उद्देश्य है। महिमा सीपीसीटी में दाखिला चाहती थी लेकिन उसकी एवं उसके परिवार की माली हालत उसके आगे की पढ़ाई में बांधा बन रही थी,

ऐसे में महिमा नें हौसला दिखाते हुये कलेक्टर कार्यालय पहुंची और कलेक्टर से आगे की पढ़ाई के लिये इच्छा जाहिर की जिसके बाद कलेक्टर नें एडीएम को बच्ची की मदद के लिये निर्देशित किया। बच्ची की वह इच्छा पूरी की गई जिसकी उसने कलेक्टर से जाहिर की थी।

प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे एवं एडीएम शैलेन्द्र सिंह नें अभ्युदय उपकार फाउंडेशन की मदद से महिमा के रहने खाने पीने के साथ साथ उसके आंगे की पढ़ाई की व्यवस्था कराते हुये सीपीसीटी में प्रवेश दिलाने का आश्वासन दिया और उसे आने जाने के लिये साइकल भी उपलब्ध कराई गई। एडीएम शैलेन्द्र सिंह नें कहा कि महिमा नें जिस तरह से पढ़ाई के लिये हौसला दिखाया है वह काबिले तारीफ है और उसकी हर संभव मदद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *