rewa news

Rewa Accident News: रीवा में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत हो गई। आर्मी जवान की पत्नी ने एक दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया था, जिसके चलते वह छुट्टी लेकर अपने परिवार से मिलने आया था।

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इसमें एक सैनिक की मौत हो गई. हादसा, इसलिए भी रूप कंपा रहा है कि जवान की पत्नी ने एक दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था, जिससे मिलने के लिए वो जा रहे थे.

रीवा में शनिवार की शाम सामान थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक आर्मी जवान की दुखद मौत हो गई। हादसे के एक दिन पहले शुक्रवार को ही जवान बेटे का पिता बना था। उसकी पत्नी ने संजय गांधी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। इसी दौरान आर्मी जवान अस्पताल से घर की ओर जा रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हुई और वह ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल आर्मी जवान को गंभीर हालात में संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Rewa flood बैराज की बाढ़ से घिरा रीवा,जवा, साेहागी और त्योंथर में प्रशासन अलर्ट मोड पर

जानकारी के अनुसार सड़क हादसे का शिकार हुआ आर्मी जवान रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र स्थित बदवार गांव का रहने वाला था। 30 वर्षीय आर्मी जवान सनी पटेल असम में कांस्टेबल के पद पर पोस्टेड थे। पत्नी की डिलेवरी की खबर सुनकर वह छुट्टी लेकर रीवा अपने गांव बदवार आए हुए थे। परिवार में बेटे के जन्म के बाद खुशियों का माहौल था, लेकिन दुखद हादसे ने खुशियों के पल को मातम में बदल दिया।

 Rewa Collector  प्रतिभा पाल ने 5 अपराधियों को एक साल के लिए जिला बदर के दिए आदेश

गाय को बचाने के दौरान हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक आर्मी जवान सनी पटेल जैसे ही सामान थाना क्षेत्र स्थित नए बस स्टैंड के समीप पहुंचे और सामने से जा रहे ट्रक के बाएं ओर से आगे निकलकर मुड़ने का प्रयास किया तो सामने अचानक गाय आ गई। जवान ने गाय को बचाते हुए बाइक निकालने की कोशिश की तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो कर ट्रक से टकरा गई और वह ट्रक के चपेट में आ गए। दर्दनाक हादसे में सेना के जवान सनी पटेल बुरी तरह घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। तत्काल मौके पर पहुंचीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को गंभीर हालात में संजय गांधी अस्पताल ले जाकर कर भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान देर आर्मी जवान ने की मौत हो गई।

MP Weather News: मानसून मेहरबान, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर संभागों में झमाझम बारिश के आसार

सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
रविवार को आर्मी जवान सनी पटेल का संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद पार्थिव शरीर को गृह ग्राम बदवार ले जाया गया। रविवार दोपहर प्रयागराज आर्मी के अन्य अफसर सड़क हादसे में जान गवाने वाले आर्मी जवान सनी पटेल के गांव बदवार पहुंचे, जहां सैन्य सम्मान के साथ आर्मी जवान को सभी ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस दौरान गुढ़ तसीलदार तेजपति सिंह और गुढ़ थाना प्रभारी प्रवीण सिंह उपाध्याय सहित अन्य अफसरों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद में सैन्य सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर आर्मी जवान का अन्तिम संस्कार किया गया। आर्मी जवान की  पत्नी अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *