20230612_150324_0000

Indore ,Rewa ,Umariya सहित 6 जज टर्मिनेट मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश में हाई कोर्ट जबलपुर की अनुशंसा पर राज्य के छह अलग-अलग जिलों की महिला न्यायाधीश की सेवा समाप्त कर दी है। जहां आपको बता दें कि प्रोबेशन पीरियड में महिला जजों का परफॉर्मेंस कुछ अच्छा नहीं रहा था जिसके चलते बड़ी कार्यवाही की गई है।

REWA NEWS : गुढ़ थाने में पीड़ित की नहीं लिखी गई FIR पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

जहा विधि विधाई विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन में कहा गया कि परिवीक्षा अवधि संतुष्ट जनक और सफलतापूर्वक निर्वहन ना करने पाए जाने पर यह बड़ा फैसला किया गया है। वही जिसको लेकर 8 से 10 मई के बीच प्रशासनिक समिति की बैठक भी हुई थी।

जिसके बाद में 13 मई को फुल कोर्ट मीटिंग में यह अंतिम निर्णय आखिरकार ले लिया गया था। वही इस मीटिंग में छह महिला न्यायधीश को सेवा मुक्त करने का अनुशंसा की गई थी।

जाने किन 6 महिला जज की गईं टर्मिनेट

आपको बता दें कि जय-जय से रीवा की भी एक जज हैं जिन्हें टर्मिनेट किया गया है। जहा 6 महिला जजों की सेवाएं समाप्त की गई है।

वही जिनमें से न्यायिक सेवा की सदस्य सरिता चौधरी द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश उमरिया, रचना अतुलकर जोशी द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश त्योंथर के जिला रीवा, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश अंबेडकर नगर इंदौर, अधीन पंचम अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश मुरैना तथा अदिति शर्मा पंचम जज शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *