सतना बिड़ला सीमेंट के दूध डेरी कैम्पस में बने गोबर गैस टैंक में गिरकर 4 वर्ष के बच्चें की हुई मौत।
सतना: बिरला सीमेंट प्रबंधन की लापरवाही से गई मासूम की जान, असुरक्षित खुले टैंक नुमा कुएं में गिरा मासूम ना वहां पर लाइट थी ना सुरक्षा व्यवस्था ,
2 दिन पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खुले कुएं बोर और बबड़ियो को लेकर दिए थे सख्त निर्देश,
Rewa News: उड़ता पंजाब के बाद, नगर परिषद बनते ही उड़ा डभौरा!
मुख्यमंत्री ने कहा था ऐसे खुले स्थान चिन्हित करके उनको सुरक्षित किया जाए ,वजूद इसके बिरला प्रबंधन ने अपनी तानाशाही बरकरार रखी, परिजनों ने प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है, घटना होने के बाद बिरला प्रबंधन ने आनन-फानन में नई जाली मगाकर टैंक नुमा कुए को ढकना शुरू किया,
MP में कलेक्टर तहसीलदारों की नई पदस्थापना में हुआ फेरबदल
मीडिया कर्मियों ने जैसे ही वीडियो बनाना शुरू किया वैसे ही प्रबंधन के लोगों ने की बदतमीजी, इस मामले पर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्यवाही होना सुनिश्चित है अब देखना होगा कि प्रबंधन के ऊपर क्या कार्यवाही होती है या फिर सब मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा! वहीं परिजनों पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है!