टीआरएस कॉलेज के डेढ़ सौ श्रमिक परेशान, सौंपा ज्ञापन
रीवा शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा में इन दिनों करीब डेढ़ सौ श्रमिक कार्यरत हैं लेकिन काम के हिसाब से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया जाता। इसके चलते श्रमिकों में काफी असंतोष है।
MP में 4 मार्च को सीएम सिंगल क्लिक से संबल योजना (Sambal Yojana)के 27 310 मजदूरों को 605 करोड रुपए करेंगे ट्रांसफर
दैनिक वेतन भोगी कार्यभारित श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने कुशल, अद्र्धकुशल एवं अकुशल श्रमिकों की मांगों को लेकर संभागीय कोषाध्यक्ष मुन्नीलाल दाहिया के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष भगवानदास गौडाने एवं सदस्य मध्य प्रदेश प्रवासीय श्रम आयोग विनोद कुमार रिछारिया से मिलकर कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराया।
MP News: छठी के छात्र को शिक्षक ने बेल्ट से पीटा, अस्पताल में भर्ती
साथ ही मांग की गई है कि महाविद्यालय में कार्यरत जनभागीदारी स्ववित्तीय प्रवेश समिति एवं कुशल, अद्र्धकुशल एवं अकुशल श्रमिको को कलेक्टर रेट पर वेतन भुगतान कराया जाय। बताया गया है कि महंगाई के बावजूद श्रमिकों को तथा अकुशल श्रमिकों को सात हजार रुपए, अद्र्धकुशल को 8 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है।
MP NEWS : लाडली बहना योजना(Ladli Behna Yojana) में इन्हे नहीं मिलेगा लाभ,पढ़िए पूरी खबर
यह भी बताया गया कि उच्च शिक्षा आयुक्त द्वारा जारी आदेश में श्रमिकों का पीएफ काटने का नियम है लेकिन महाविद्यालय द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा। बताया गया है कि महाविद्यालय में कार्यरत श्रमक जिनका न्यायालयीन प्रकरण है तथा जिन प्रकरणों का आदेश पारित किया जा चुका है उन आदेशों पर कार्रवाई के लिए महाविद्यालयीन प्रबंधन को आदेशित किया जाए।