पत्रकारों पर ठगी का आरोप लगाने वाला कथित बकरी व्यवसायी खुद ही बकरियों का चोर निकला, जिसकी पुष्टि ट्रक में भरी बकरियां और बाइट देने वाले युवक की पहचान सुनिश्चित करने वाले पशु मालिक ने की है, फरियादी राजेंद्र यादव ने बताया कि 27 अक्टूबर 2024 को उसके घर से 30 बकरियां चोरी गई थी
जिसकी शिकायत पीड़ित ने मंनगवा थाने में दर्ज कराई थी, और इधर पत्रकारों द्वारा कवरेज के दौरान पशु तस्कर द्वारा दी गई बाइट बनाए गए विजुअल के साथ खबर प्रकाशित होने के बाद अपने जानवरों तथा संबंधित युवक की पहचान कर चुके राजेंद्र ने एसपी कार्यालय में बताया कि वीडियो में दिखने वाला युवक बकरी व्यवसायी बनकर उसके पास आया था जिसे वह नाम से नहीं लेकिन शक्ल से बहुत अच्छे तरीके से पहचानता है
उसके बाद ही उसकी 30 बकरियां चोरी हो गई, वीडियो में बकरी और युवक की पहचान होने के बाद जब पीड़ित मामले की जानकारी देने मनिकवार चौकी पहुंचा, तो वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने दिखवाते हैं का आश्वासन देकर चलता कर दिया, जिसके बाद पीड़ित पशु मालिक अपनी चोरी हुई 30 बकरियों को पानें की चाह और युवक के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मंशा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा था
वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि कथित बकरी व्यवसाय द्वारा लगाए गए पत्रकारों के ऊपर ठगी के आरोप की जांच करने वाली पुलिस पीड़ित पशु मालिक के साथ कितना न्याय कर पाती है .